वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का गुरुवार को अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में संपन्न हुआ. इस दौरान परिजनों, दोस्तों और विभिन्न दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
आडवाणी के पृथ्वीराज रोड निवास से उनका पार्थिव शरीर निगम बोध घाट ले जाया गया. गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे उनके बेटे जयंत ने उन्हें मुखाग्नि दी.
शाह और राहुल गांधी थे मौजूद
कमला आडवाणी के अंतिम संस्कार में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, राज्यवर्धन सिंह राठौर और पीयूष गोयल उपस्थित थे.
केजरीवाल समेत कई नेता पहुंचे
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, बीजेपी उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्ध, पार्टी महासचिव राम लाल, पूर्व राज्यसभा सदस्य अमर सिंह, उद्योगपति अनिल अंबानी अभिनेता आशुतोष राणा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और आडवाणी की पुत्री प्रतिभा समेत आडवाणी के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे.
एम्स में हुआ था निधन
कमला आडवाणी (83) का बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह पिछले कुछ समय से वृद्धावस्था से संबंधित समस्याओं से ग्रस्त थीं और पिछले कुछ महीनों से व्हीलचेयर पर थीं.