scorecardresearch
 

तेलंगाना मसले पर छात्रों का उग्र प्रदर्शन

अलग राज्य की मांग का नारा लगाते हुए तेलंगाना समर्थक एक स्कूली छात्र ने खुद को आग लगा ली, जिससे उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर में तनाव बढ़ गया.

Advertisement
X

अलग राज्य की मांग का नारा लगाते हुए तेलंगाना समर्थक एक स्कूली छात्र ने खुद को आग लगा ली, जिससे उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर में तनाव बढ़ गया.
दसवीं कक्षा का विद्यार्थी सिरपुरम यादैयाह ने खुद को आग लगा ली और तेलंगाना के समर्थन में नारे लगाते हुए आर्ट्स कॉलेज की ओर दौड़ा. इससे पुलिस और उसके साथी प्रदर्शनकारी हतप्रभ रह गए. आग लगाकर जैसे ही उसने दौड़ना शुरू किया पुलिसकर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उस पर पानी उड़ेला. रंगा रेड्डी जिले का रहने वाला यादैयाह रैली में भाग लेने के लिए हैदराबाद आया हुआ था. उसे यहां के गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
इससे पहले हैदराबाद में अलग तेलंगना राज्य की मांग पर उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विधानसभा का घेराव करने का प्रयास किया. तेलंगाना की मांग को लेकर छात्रों ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से एक रैली निकाली. दूसरी ओर पुलिस-प्रशासन ने इन छात्रों को रोकने के लिए इलाके में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए हैं. विधानसभा की तरफ जाने वाले सभी रास्ते की पुलिस ने घेराबंदी कर ली गई है. साथ ही तनाव वाले क्षेत्रों में धारा-144 भी लगा दिया गया है. रैली और तनाव के माहौल को देखते हुए नगर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement