scorecardresearch
 

अपनी बहन के खिलाफ टिप्पणी पर भड़कीं सोनिया, लोकसभा के वेल में पहुंचीं

लोकसभा में कार्यवाही के दौरान ऐसा मौका कम ही आया होगा, जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एकदम आग-बबूला हो गई हों. ललित मोदी विवाद पर चर्चा के दौरान बुधवार को कुछ ऐसा हुआ कि सोनिया बुरी तरह तमतमा गईं.

Advertisement
X
सोनिया गांधी की फाइल फोटो
सोनिया गांधी की फाइल फोटो

लोकसभा में कार्यवाही के दौरान ऐसा मौका कम ही आया होगा, जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एकदम आग-बबूला हो गई हों. ललित मोदी विवाद पर चर्चा के दौरान बुधवार को कुछ ऐसा हुआ कि सोनिया बुरी तरह तमतमा गईं.

Advertisement

दरअसल, लोकसभा में ललित मोदी विवाद पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मोदी सरकार पर निशाना साध रहे थे. इसी दौरान विपक्ष की नारेबाजी शुरू हो गई. इसी बीच बीजेपी सांसद दुष्यंत गौतम ने सोनिया गांधी की बहन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल की मौसी के पास भी कालाधन है.

इतना सुनते ही सोनिया गांधी अपने दल-बल के साथ स्पीकर के ठीक सामने वेल में आ गईं. उन्होंने दुष्यंत गौतम से माफी की मांग की. यह पहला मौका था, जब सोनिया कार्यवाही के दौरान वेल के आ गईं.

PM मोदी देंगे संसद में जवाब
वैसे पीएम मोदी ललित मोदी विवाद पर हो रही बहस का जवाब देंगे. इससे पहले, बहस की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता मल्लि‍कार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कहा कि जब तक प्रधानमंत्री सदन में मौजूद नहीं रहेंगे, तब तक इस चर्चा से कोई फायदा नहीं होगा.

Advertisement

'सुषमा ने घोटालेबाजों की मदद की'
मल्लि‍कार्जुन खड़गे ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने IPL के घोटालेबाजों की मदद की है. उन्होंने कहा कि ललित मोदी की पत्नी की मानवीय आधार पर मदद और कानूनी पक्ष, दोनों अलग-अलग बातें हैं. उन्होंने कहा कि कानूनी प्रकिया के तहत भी मदद की जा सकती थी, पर ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement