जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच आज मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की. ट्रंप ने कहा कि आइए हम हर क्षेत्र में काम करें, इसमें मिलिट्री भी शामिल हो. आज हम व्यापार पर चर्चा करेंगे. आपने वास्तव में चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. आप इस लायक हैं. आपने बहुत अच्छा काम किया है. कई गुट एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे थे, आप सभी गुटों को एक साथ ले आएं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा, 'आपने लोगों को साथ लाने का बड़ा काम किया है. मुझे याद है कि जब आप पहली बार सत्ता में आए थे तब कई धड़े थे और वे आपस में लड़ते थे और वे अब एकसाथ हैं. यह आपकी क्षमता का सबसे बड़ा सम्मान है.'
बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि 'हम लोग काफी अच्छे दोस्त हो गए हैं, हमारे देशों में इससे पहले कभी इतनी नजदीकी नहीं हुई. मैं ये बात पूरे भरोसे से कह सकता हूं. हम लोग कई क्षेत्रों में खासकर मिलिटरी में मिलकर काम करेंगे. आज हमलोग कारोबार के मुद्दे पर भी बात कर रहे हैं.'
वहीं ईरान के मुद्दे पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, हमारे पास काफी वक्त है, कोई जल्दी नहीं है. वे समय ले सकते हैं. समय को लेकर कोई दबाव नहीं है. मुझे लगता है कि अंत में सब सही हो जाएगा. अगर यह काम करता है तो ठीक नहीं तो आप लोग इसके बारे में कुछ सुनेंगे.
US President: You (PM Modi) deserve it (victory in General elections). You've done a great job in pulling together. I remember when you first took over, there were many factions&they were fighting with each other& now they get along. It's a fantastic tribute to you&your abilities https://t.co/88HJ4g0Vww
— ANI (@ANI) June 28, 2019
वहीं ईरान के मुद्दे पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, हमारे पास काफी वक्त है, कोई जल्दी नहीं है. वे समय ले सकते हैं. समय को लेकर कोई दबाव नहीं है. मुझे लगता है कि अंत में सब सही हो जाएगा. अगर यह काम करता है तो ठीक नहीं तो आप लोग इसके बारे में कुछ सुनेंगे.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से आपदा के बाद पुनर्वास के लिए देशों का गठबंधन बनाने के प्रस्ताव पर समर्थन मांगा. यह द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, रक्षा, अंतरिक्ष, डिजिटल अर्थव्यवस्था और स्टार्टअप्स समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय गठजोड़ बनाते हुए बांग्लादेश, म्यांमार और केन्या जैसे अन्य तीसरे देशों में संयुक्त परियोजनाओं में दोनों देशों की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया.
विदेश सचिव विजय गोखले ने यहां मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद हाइ स्पीड रेलवे की प्रगति और वाराणसी मेंकन्वेंशन सेंटर के निर्माण की समीक्षा भी की। इन परियोजनाओं का निर्माण जापान की मदद से किया जा रहा है.
For latest update on mobile SMS