scorecardresearch
 

जी-20 में पीएम मोदी, विदेशी मीडिया ने कुछ इस तरह ली खबर

जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने आतंकवाद के साथ भ्रष्टाचार, टैक्स चोरी और काले धन का भी मुद्दा उठाया. मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि दक्ष‍ि‍ण एशि‍या में सिर्फ एक देश हमारे रीजन में आतंकवाद फैला रहा है.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने आतंकवाद के साथ भ्रष्टाचार, टैक्स चोरी और काले धन का भी मुद्दा उठाया. मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि दक्ष‍ि‍ण एशि‍या में सिर्फ एक देश हमारे रीजन में आतंकवाद फैला रहा है. पीएम ने काले धन पर कहा कि आर्थ‍िक अपराधियों के लिए सुरक्ष‍ित पनाहगाह खत्म किए जाने चाहिए. चीन के हांगझोउ शहर में आयोजित इस सम्मेलन पर दुनियाभर की मीडिया की नजर है. आइए जानते हैं ग्लोबल मीडिया में पीएम मोदी की खबरों को किस तरह लिया गया है.

Advertisement

ग्लोबल टाइम्स
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने पीएम मोदी की ओर से उठाए गए भ्रष्टाचार के मुद्दे को प्रमुखता से जगह दी है. अखबार का कहना है कि यह समस्या गंभीर है और चीन जी-20 के अन्य सदस्य देशों के सहयोग से एक ऐसा मैकेनिज्म तैयार करना चाहता है जिससे इस समस्या का समाधान किया जा सके. चीन ने भ्रष्टाचार के खि‍लाफ अपनी लड़ाई और तेज कर दी है.

बीबीसी
बीबीसी ने आतंकवाद के मसले पर मोदी के बयान को प्रमुखता से जगह दी है. बीबीसी ने बीजिंग में मौजूद पत्रकार सैबल दासगुप्ता के हवाले से मोदी के बयान का मतलब समझाने की कोशिश की है. इनके मुताबिक मोदी ने कहा, 'आप विश्व का नेतृत्व तो करना चाहते हैं. लेकिन जहां आतंकवाद का सवाल है, खासकार जिस देश के साथ आपके सबसे घनिष्ठ संबंध है, वहां से जो आतंकवाद आ रहा है, उस पर आप कुछ नहीं कर रहे हैं.'

Advertisement

पाकिस्तानी मीडिया
पाकिस्तानी मीडिया ने भी पीएम मोदी के आतंकवाद पर बयान को प्रमुखता से जगह दी है. 'द ट्र‍िब्यून' ने लिखा है कि मोदी ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान पर निशाना साधा है. अखबार ने पीएम मोदी के 15 अगस्त के उस भाषण का भी जिक्र किया है जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री ने बलूचिस्तान और पीओके का जिक्र किया था.

पाकिस्तान के ही एक और मीडिया ग्रुप 'द न्यूज' ने पीएम मोदी की खबर को इस तरीके से लिखा है कि मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से पाकिस्तान की शिकायत की. 'द न्यूज' ने यह भी लिखा है कि पीएम मोदी ने जी-20 सम्मेलन से इतर ब्रिक्स देशों के नेताओं और ऑस्ट्रेलियाई पीएम से बैठक में आतंकवाद का मुद्दा उठाया.

डॉयचे वेले

जी-20 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति से पाकिस्तान के साथ मिलकर बनाए जा रहे आर्थिक गलियारे पर सवाल उठाए. चीन ने भी भारत से एक दूसरे की चिंताओं को समझने और सृजनात्मक समाधान निकालने की अपील की है.

Advertisement
Advertisement