scorecardresearch
 

G20 India: राजस्थान के रंग में रंगे विदेशी मेहमान, वाशिंगटन में मंत्रियों की बैठक, यहां देखें जी20 की हफ्ते भर की खास झलक

G20 Summit Weekly Update: भारत जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. महिला20 की बैठक जयपुर में हुई थी. इसके साथ ही अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में मंत्री स्तरीय बैठक हुई. इसमें सदस्य देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर शामिल थे.

Advertisement
X
भारत में हो रहीं जी20 की बैठकें (तस्वीर- ट्विटर)
भारत में हो रहीं जी20 की बैठकें (तस्वीर- ट्विटर)

इस हफ्ते जी20 की मंत्री स्तरीय बैठक का आयोजन अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में हुआ. इसमें वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण और केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हिस्सा लिया. ये बैठक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की बैठकों के इतर हुई. बैठक में किन मुद्दों पर बात हुई, उस पर हम नीचे चर्चा करेंगे. 

Advertisement

इसके अलावा राजस्थान के जयपुर में इंगेजमेंट ग्रुप के कार्य समूह डब्यू20 (महिला20) की बैठक भी हुई. साथ ही शेरपा ट्रैक में 'एक सतत भविष्य के लिए जीवित विरासत का उपयोग करना' विषय पर वर्चुअली बैठक का आयोजन किया गया.  

वित्त समेत तमाम मुद्दों पर हुई बैठकें 

जी20 की बैठकों में वित्तीय और दूसरे तमाम मुद्दों पर चर्चा होती है. इस खबर में हम जी20 के हफ्ते भर का हाल जानेंगे. इसमें बैठकों से जुड़ी जानकारी, उसमें दिए गए भाषण और जी20 से जुड़ी अन्य बड़ी खबरों पर बात करेंगे.

बता दें, 1999 में अस्तित्व में आया जी20 समूह दो चैनलों पर काम करता है, ये बैठकें उन्हीं के कार्य समूहों के बीच होती हैं. प्रमुख चैनल वित्तीय ट्रैक और शेरपा ट्रैक हैं. इसके साथ ही एक इंगेजमेंट ग्रुप भी होता है. 

Advertisement

जी20 की स्थापना एशियाई वित्तीय संकट के बाद की गई थी. यह वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के लिए एक मंच प्रदान करता है, जिसमें वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा होती है. यह दुनिया की 20 प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का महत्वपूर्ण मंच है.

जी20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी भी कहते हैं. इसमें 19 देश (अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका) और यूरोपीय संघ शामिल हैं. 

इस साल जी20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है. इस दौरान देश के जिस भी राज्य में बैठक हो रही है, वहां कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. जिनके जरिए विदेशी मेहमानों को भारत की संस्कृति और परंपरा से अवगत कराया जा रहा है. ताकि वह स्वदेश लौटने पर भारत की एक तस्वीर अपने मन में बसाकर जाएं. राजस्थान के जयपुर में हुई बैठक के दौरान भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.  

बीते हफ्ते की बैठकें

मंत्रियों की बैठक

वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की दूसरी बैठक (12-13 अप्रैल, 2023)- वाशिंगटन डीसी

शेरपा

एक सतत भविष्य के लिए जीवित विरासत का उपयोग करना (13 अप्रैल, 2023)- वर्चुअल 

इंगेजमेंट ग्रुप 

Advertisement

W20 की बैठक (13-15 अप्रैल)- जयपुर

इस हफ्ते हो रहीं जी20 की बैठकें-

शेरपा ट्रैक  

  • कृषि मुख्य वैज्ञानिकों की बैठक (17-19 अप्रैल, 2023)- वाराणसी
  • दूसरी डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्य समूह की बैठक (17-19 अप्रैल, 2023)- हैदराबाद
  • स्वास्थ्य कार्य समूह की दूसरी बैठक (17-19 अप्रैल, 2023)- गोवा
  • सांस्कृतिक और रचनात्मक उद्योगों और रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना (19 अप्रैल, 2023)- वर्चुअल
  • संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाना (20 अप्रैल, 2023)- वर्चुअल

बीते हफ्ते की जी20 से जुड़ी खबरें- 

जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक

वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की दूसरी बैठक 12-13 अप्रैल को वाशिंगटन डीसी में हुई थी. वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण और केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक की संयुक्त अध्यक्षता की. इसमें जी20 सदस्य, 13 आमंत्रित देश और कई अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के 350 प्रतिनिधि शामिल हुए.

बैठक का आयोजन तीन सेशन में हुआ, जिसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना, सतत वित्त (सस्टनेबल फाइनेंस), वित्तीय क्षेत्र, वित्तीय समावेशन और अंतर्राष्ट्रीय कराधान (इंटरनेशनल टैक्सेशन) जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. वैश्विक अर्थव्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने यूक्रेन युद्ध, खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और वित्तीय स्थिरता के जोखिमों सहित वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण की प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा की.

Advertisement

इन्होंने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की कि जी20 वैश्विक आर्थिक सुधार के लिए अनुकूल दो तरह के वातावरण को बढ़ावा देने के लिए योगदान दे सकता है- सबसे कमजोर देशों और आबादी के वर्गों को पर्याप्त रूप से संरक्षित किया जाना. इसके अलावा बैठक में जलवायु परिवर्तन और वित्त से जुड़े अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई. अब तीसरी जी20 FMCBG बैठक जुलाई 2023 में गुजरात के गांधीनगर में आयोजित की जाएगी. इसके बाद 8-9 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में वैश्विक नेताओं की बैठक होगी. 

निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जी20 और जी7 के सदस्य देशों के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय के लिए भारत और जापान मिलकर काम कर सकते हैं. संवाददाता सम्मेलन में सीतारमण ने कहा कि जी20 के सदस्य देश इस बात पर सहमत हो गए हैं कि क्रिप्टो संपत्तियों से उत्पन्न चुनौतियों के निपटारे के लिए इन्हें विनियमित (रेगुलेट) किया जाना जरूरी है.

इसके लिए विश्व स्तर पर समन्वित समझ की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समूह ने तत्परता के साथ इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी और जी20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान क्रिप्टो संपत्ति से संबंधित मामलों पर एक ‘संश्लेषण पत्र’ लाया जाएगा. यह विभिन्न विचारों की अभिव्यक्ति करने वाला होगा. उन्होंने कहा कि क्रिप्टो संपत्तियों पर कोई भी कार्रवाई वैश्विक होनी चाहिए. साथ ही निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए ऋण पुनर्गठन और समाधान आवश्क मुद्दे हैं.

Advertisement

जी20 देश इन मुद्दों पर तेजी से निपटारा करने के लिए सहमत हैं. उन्होंने जी20 देशों के अपने समकक्षों के साथ सिलसिलेवार मुलाकात करने के बाद कहा कि जी20 समूह के सदस्यों ने भारत के कई प्रस्तावों पर समर्थन जताया है और इस पर सक्रिय रूप से बातचीत जारी है. 

सीतारमण ने कहा कि जी20 बैठकों से छह निष्कर्ष निकले हैं. इनमें ग्लोबल सॉवरेन डेट राउंडटेबल की मेजबानी के साथ ऋण पुनर्गठन और ऋण कमजोरियों पर सफल चर्चा, बहुपक्षीय विकास बैंकों में सुधार, जलवायु वित्त और जलवायु एवं जलवायु संबंधी मामलों का सतत वित्तपोषण और वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक साझेदारी शामिल है. 

जी20 की बैठक पर पाकिस्तान की आपत्ति

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जी20 की बैठकों पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई थी. इसे भारत ने खारिज कर दिया. 22 से 24 नवंबर तक टूरिज्म पर वर्किंग ग्रुप की एक बैठक श्रीनगर में होगी. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक का फैसला परेशान करने वाला है.

उन्होंने इसे यूएनएससी के प्रस्तावों की अवहेलना, यूएन चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का उल्लंघन बताया. वहीं भारत की तरफ से कहा गया कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बैठकों का आयोजन होना एक स्वभाविक बात है. क्योंकि ये भारत का अभिन्न अंग हैं. ये बात विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कही. 

Advertisement

जी20 में संबोधन करना चाहते हैं जलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की जी20 की बैठक में संबोधन देना चाहते हैं. वो भी ऐसे वक्त पर जब इस देश का रूस के साथ युद्ध चल रहा है. यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन जापारोवा ने भारत दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने ये बात कही. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जेलेंस्की का खत भी सौंपा. इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि उन्हें जी20 में यूक्रेन की भागीदारी को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

जी20 में संबोधन करना चाहते हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (तस्वीर- फाइल फोटो)

उन्होंने साप्ताहित प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'इस बारे में हमने अतीत में बता दिया था. मेरे पास भागीदारी के मामले में फिलहाल कुछ जोड़ने को नहीं है. हमारे विदेश सचिव ने भी उल्लेख किया था कि प्रतिभागियों की लिस्ट पहले ही घोषित हो चुकी है. उस पर मेरे पास कोई अपडेट नहीं है.' विदेश सचिव विजय मोहन क्वात्रा ने बीते महीने कहा था कि देशों की सूची साझा की गई है और उसमें न ही कोई बदलाव किया गया है और न ही कोई नाम जोड़ा गया है.

जयपुर में हुई W20 की बैठक 

राजस्थान के जयपुर शहर में दूसरी W20 यानी महिला20 की बैठक हुई. इसमें 120 से अधिक महिला नेताओं ने हिस्सा लिया. इस दो दिवसीय बैठक में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी दिखाई दीं.

Advertisement

इसमें महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान बैठक में शामिल होने वाले प्रतिभागियों ने राजस्थान की संस्कृति का भी आनंद लिया. बैठक के मद्देनजर यहां कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.

विदेशी मेहमान भी इससे काफी खुश दिखाई दिए. बता दें, भारत को बीते साल (2022) में रोटेशन के आधार पर जी20 की अध्यक्षता मिली थी. सितंबर की शुरुआत में भारत नई दिल्ली में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. इसमें जी20 के सदस्य देशों के नेता शिरकत करेंगे.  

Uttar Pradesh: जी-20 की लिए वाराणसी में जोरदार तैयारी

Advertisement
Advertisement