अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जीत पर ट्रंप की बधाई का जिक्र किया और उनका शुक्रिया अदा किया. ट्रंप से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने चार मुद्दों का जिक्र किया, जिस पर अमेरिका के साथ चर्चा होने वाली है.
पीएम मोदी ने कहा कि आपने जीत की बधाई दी, आपका भारत के प्रति प्यार है, उसके लिए आभारी हूं. समय की सीमा में जो चार विषयों पर चर्चा करना चाहूंगा वो हैं, ईरान, 5जी, द्वीपक्षीय और रक्षा संबंध.
अमेरिका-भारत द्विपक्षीय वार्ता के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि एस-400 मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई. ईरान को लेकर प्राथमिक तौर पर ध्यान में यह बात पर थी कि हम वहां स्थिरता कैसे सुनिश्चित करते हैं, क्योंकि अस्थिरता हमें कई तरह से प्रभावित करती है, न केवल ऊर्जा जरूरतों के मामले में, बल्कि खाड़ी में बड़े पैमाने पर प्रवासी भारतीय रहते हैं.
Foreign Secy on US-India bilateral: S-400 issue wasn't discussed. On Iran, primary focus was on how we ensure stability there, as instability affects us in many ways, not just in matter of energy needs,but also in terms of our large diaspora in Gulf, 8 million Indians in the Gulf pic.twitter.com/Bhgl5O8yQg
— ANI (@ANI) June 28, 2019
वहीं विदेश सचिव ने अमेरिका-भारत-जापान त्रिपक्षीय वार्ता पर बताया कि इसमें मुख्य मुद्दा इंडो-पैसेफिक था. चर्चा इस बात पर भी हुई कि तीनों देशों के बीच कैसे कनेक्विटी को बढ़ावा दिया और बुनियादी ढांचे को कैसे मजबूत किया जाए. इसके अलावा, शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के संदर्भ में एक साथ काम करने को लेकर भी बातचीत की गई.
गौरतलब है कि बड़ा मुद्दा ईरान के साथ तेल की खरीदारी को लेकर है. ताजा तनाव के चलते अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लाद दिए हैं, और इसका सीधा असर भारत पर भी पड़ रहा है. भारत को तेल का सबसे बड़ी आपूर्ति ईरान से होती है. पिछले प्रतिबंधों के दौर में ईरान तेल का भुगतान रुपयों में भी ले चुका है, लेकिन इस बार अमेरिका प्रतिबंधों पर अड़ गया है. हालांकि अमेरिका ने भारत को भरोसा दिया है कि तेल की आपूर्ति कम नहीं होने दी जाएगी.
बहरहाल, ट्रेड वॉर भी भारत अमेरिका संबंधों की राह का नया रोड़ा बन गया है. जी 20 बैठक में पहुंचने से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति इस मुद्दे पर अपने इरादे खुलकर जता चुके हैं. दरअसल ये दोनों देशों के बीच कारोबार को लेकर तनाव पिछले साल उभरना शुरू हुआ जब दोनों तरफ से इम्पोर्ट पर टैक्स बढ़ाए गए. मार्च 2018 में अमेरिका ने भारत से आने वाले स्टील और एल्मुनियम पर 25 फीसदी और 10 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगा दी.
जवाब में 21 जून 2018 को भारत ने अमेरिका से आने वाले 28 सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी. हालांकि अमेरिका की आपत्ति के बाद हार्ले डेविडसन मोटर साइकिलों पर कस्टम ड्यूटी 100 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दी गई थी.
For latest update on mobile SMS