गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने पुनर्मतदान के बाद लौट रहे मतदान कर्मियों पर फायरिंग की. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.
पुनर्मतदान संपन्न करा कर लौट रहे थे मतदानकर्मी
नक्सलियों ने मर्केगांव कोंडली कोतामी और तडगांव में पुनर्मतदान संपन्न करा कर लौट रहे मतदान कर्मियों पर फायरिंग की. उन्होंने बताया कि गढ़चिरौली जिले के 22 मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग की इन घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.