रूस के प्रतिनिधि के रूप में त्रिपोली पहुंचे विश्व शतरंज महासंघ के प्रमुख किर्सन इलिमजिनोव ने कहा है कि लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी नाटो के साथ वार्ता को तैयार हैं.
इलिमजिनोव के मुताबिक गद्दाफी ने उन्हें बताया कि वह नाटो के साथ बातचीत करने को तैयार हैं, लेकिन उन्होंने सत्ता छोड़ने की बात से इनकार किया. रूस की ओर से नाटो के सैन्य अभियान का विरोध जताया गया था.