scorecardresearch
 

गद्दाफी ने कहा, मेरे लोग मुझे प्यार करते हैं

लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी ने विदेशी मीडिया के साथ बातचीत में दावा किया है कि ‘उनके अपने लोग’ उन्हें प्यार करते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी ने विदेशी मीडिया के साथ बातचीत में दावा किया है कि ‘उनके अपने लोग’ उन्हें प्यार करते हैं.

अमेरिकी समाचार चैनल के पत्रकार क्रिस्टियन अमानपोर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ‘ट्विटर’ पर कहा कि मेरे सभी अपने लोग मुझे प्यार करते हैं, वे मेरी रक्षा के लिए अपनी जान दे देंगे. पिछले 42 वर्षों से लीबिया की सत्ता पर काबिज गद्दाफी ने इस बात से भी इंकार किया कि राजधानी त्रिपोली की सड़कों पर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

एबीसी के अनुसार गद्दाफी ने उसके अलावा बीबीसी और ‘टाइम्स ऑफ लंदन’ को साक्षात्कार दिया.

गद्दाफी ने आरोप लगाया कि अलकायदा के प्रभाव में आकर लोग सड़कों पर उतरे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी ओर से अपने वफादारों को गोलीबारी नहीं करने का आदेश दिया गया है.

दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि गद्दाफी समर्थक सुरक्षा बलों ने आदजाबिया शहर में प्रदर्शनकारियों पर बमबारी की. रमजा में भी दो विमानों के बम बरसाने की बात कही गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement