scorecardresearch
 

गडकरी ने की मोदी व गांधी के बीच तुलना

बीजेपी अध्यक्ष के रूप में गुजरात की पहली यात्रा पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए कहा कि दोनों के अनुसार राजनीति गरीबी हटाने का हथियार है.

Advertisement
X

बीजेपी अध्यक्ष के रूप में गुजरात की पहली यात्रा पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए कहा कि दोनों के अनुसार राजनीति गरीबी हटाने का हथियार है.

गडकरी ने कहा कि महात्मा गांधी और बीजेपी के संस्थापक दीन दयाल उपाध्याय दोनों ही राष्ट्रीय एकता और समानता में विश्वास रखते थे. गडकरी ने कहा ‘‘मैं खुश हूं कि मैं आज महात्मा गांधी की जन्मभूमि में हूं और मुझे दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के अनावरण का मौका मिला. दोनों ने राष्ट्रीय एकता की महत्ता को सर्वोपरि रखा. उपाध्याय की तरह गांधीजी का मानना था कि राजनीति का उपयोग आर्थिक-सामाजिक विकास के लिए किया जाना चाहिए, न कि शक्ति के लिए.’’
 
गडकरी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘गरीबी हटाना राजनीति का अंत होना चाहिए और मोदी इसका जीता जागता उदाहरण हैं, जो इस उद्देश्य के लिए अथक काम कर रहे हैं.’’ गडकरी और मोदी ने यहां 34वें गरीब कल्याण मेले में भी भाग लिया. मोदी ने कहा कि गुजरात के स्वर्ण जयंती मना रहा है और उनका प्राथमिक उद्देश्य गरीबी उन्मूलन है. इससे पहले दोनों ने यहां महात्मा गांधी के जन्म स्थल कीर्ति मंदिर में एक प्रार्थना सभा में भाग लिया.

Advertisement
Advertisement