भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ कहे गए कथित अपशब्दों पर कड़ा एतराज जताते हुए लालू ने गुरुवार को कहा कि वह कान पकडकर माफी मांगे नहीं तो उनकी पार्टी जन-आंदोलन छेड़ेगी.
सीबीआई दुरुपयोग को लेकर भाजपा द्वारा चलाए गए राष्ट्रव्यापी आंदोलन पर लालू ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि मंहगाई सहित देश की कई अन्य प्रमुख समस्याओं को छोडकर सीबीआई के कथित दुरुपयोग को भाजपा द्वारा प्राथमिकता दिए जाने के पीछे उनके कई नेताओं के स्विस बैंक में राशि जमा होने के मामले फंसने से जुड़ा है. लालू ने सीबीआई के दुरूपयोग का केंद्र की पिछली राजग सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कौन कहता है कि चारा घोटाला मामले में कांग्रेस ने उनकी मदद की.
चारा घोटाले से जुडे आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में निचली अदालत में राजद नेता के पक्ष में फैसला आने के खिलाफ सीबीआई के उपरी अदालत में अपील नहीं किए जाने पर लालू ने दावा किया कि उस मामले में दम ही नहीं था और क्या सभी मामले में सीबीआई अपील में जाती है.
लालू ने केंद्र की पिछली राजग सरकार पर उनके और उनकी पत्नी राबडी देवी के खिलाफ सीबीआई का गलत इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि तत्कालीन केंद्र सरकार ने न केवल राबडी देवी के घर पर छापा डलवाया बल्कि उन्हें फंसाने के लिए सीबीआई के तत्कालीन निदेशक यू एन विश्वास को राज्यपाल तक बनाने का आश्वासन दिया था. {mospagebreak}
जब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को फोन करके इस बारे में बताया तो उन्होंने इसे रोका. केंद्र की पिछली राजग सरकार के कार्यकाल में कई घपले एवं घोटाला किए जाने का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि हो सकता है कि केंद्र में वर्तमान में सत्तासीन कांग्रेस पार्टी और सीबीआई इस बारे में भी पता लगा रही हों.
लालू ने केंद्र की पिछली राजग सरकार के कार्यकाल में स्विस बैंक में लोगों द्वारा काला धन जमा किए जाने के साथ वहां भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं का पैसा जमा होने का दावा करते हुए कहा कि इन पर इंटरपोल को तो सीबीआई के माध्यम से लगाया जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि अब जबकि स्विस बैंक में उनके नेताओं द्वारा जमा किए गए पैसे को निकालने की बात हो रही है. इसलिए वे पहले से सीबीआई के दुरुपयोग की भूमिका बना रहे हैं ताकि भविष्य में कार्रवाई होने पर यह कह सकें कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है.
यह पूछे जाने पर कि भाजपा के किन नेताओं द्वारा स्विस बैंक में राशि जमा की गयी है, इस पर लालू ने कहा कि यह तो पकड़े जाने पर पता चलेगा, अभी वे कैसे बता दें और ऐसा करना जल्दबाजी होगी. लालू ने स्विस बैंक में गडकरी द्वारा राशि जमा किए जाने की आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि आखिर उनमें क्या योग्यता थी कि भाजपा ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया. {mospagebreak}
उन्होंने दावा किया कि गडकरी के बारे में यही चर्चा है कि उसके पास अथाह पैसा है. राजद प्रमुख ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस मामले में वह और मुलायम सिंह साथ रहें. लालू प्रसाद के खिलाफ गडकरी द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने से आक्रोशित राजद के कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित भाजपा कार्यालय सहित शहर में घूम-घूमकर प्रदर्शन किया और अपना विरोध जताया. राजद कार्यकर्ताओं ने गडकरी का पुतला जलाया और उनका सामाजिक बहिष्कार किये जाने की मांग की.
लालू ने आरोप लगाया कि देश में हुए कई बड़े घोटालों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता है और अब जबकि सीबीआई उनतक पहुंच रही है इसलिए वे बौखलाहट में घूम-घूमकर उसके दुरुपयोग की बात कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे इस मामले में गडकरी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे उन्होंने कहा कि वे इतने कमजोर नहीं हैं.
उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘कैप्सूल से नहीं मानें तो सुई देंगे जिससे ये निरोग हो जाएं’. माइक्रोसाफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स के बिहार दौरे पर टिप्पणी करते हुए लालू ने कहा कि इस प्रदेश के विकास की बात करने वाले नीतीश सरकार के कार्यकाल में लोगों की क्या हालत है, यह गेट्स ने अपनी आंखो से देख लिया. उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान गेट्स ने भी इस राज्य में गरीबी और यहां के लोगों के रहन-सहन और उनकी दुदर्शा को देखकर अफसोस जताया.