कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ की गई टिप्पणी का समर्थन करते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोई अभद्र टिप्पणी करेगा तो वह चुप नहीं रहेंगे.
एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में दिग्विजय ने कहा ‘‘ गडकरी ओछी बातें करते हैं. अगर कोई मुझे औरंगजेब की औलाद कहेगा तो मैं चुप नहीं रहूंगा.’’ उन्होंने सवाल किया कि, ‘‘ जब भाजपा कमजोर होती है तभी विस्फोट क्यों होते हैं. चुनाव से पहले ही विस्फोट क्यों होते हैं.’’
चैनल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, नक्सल मामले में छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार नक्सलियों से मिली हुई है. राज्य में हुए नक्सल हमले की जिम्मेदारी भाजपा सरकार पर है. सेना और वायुसेना के जरिये नक्सलियों से नहीं लड़ा जा सकता है, बल्कि स्थानीय जानता को विश्वास में लेकर ही नक्सलियों से लड़ा जा सकता है.’’
दिग्विजय ने चिदंबरम का जिक्र करते हुए कहा ‘‘ गृह मंत्री पी चिदंबरम जब कुछ ठान लेते हैं तो वह किसी की नहीं सुनते.’’ अपने चुनावी वनवास के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘अगर पार्टी आदेश देगी तो 2014 में चुनाव लड़ सकता हूं, लेकिन अब राज्य की राजनीति नहीं करूंगा.’’