भारत के प्रमुख निशानेबाज गगन नारंग ने बैंकाक में जारी निशानेबाजी के विश्वकप फाइनल में पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.
गगन ने मुकाबले में विश्व रिकॉर्ड भी बना डाला. मुकाबले के क्वालिफाइंग दौर में गगन को 600 में से 600 अंक मिले जबकि फाइनल में उन्हें 103.5 अंक हासिल हुए. इस तरह कुल मिलाकर 703.5 अंकों के साथ नारंग ने विश्व रिकॉर्ड बना लिया. गगन ने ऑस्ट्रेलिया के फार्निक थॉमस के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होंने स्पेन के ग्रानाडा में 2006 में आयोजित विश्वकप के दौरान बनाया था.