दिल्ली के जंतर-मंतर पर AAP की रैली के दौरान एक किसान गजेंद्र सिंह की खुदकुशी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. केजरीवाल ने किसान की खुदकुशी के बाद भी भाषण जारी रखने के लिए माफी मांग ली है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह मेरी गलती थी. मुझे नहीं बोलना चाहिए था.' साथ ही उन्होंने मांग की कि मामले की जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
मीडिया के सवाल के जवाब में दिल्ली सीएम ने कहा, 'आप जांच कराइए. जो भी दोषी पाया जाए, उसे फांसी दे दीजिए. पर किसानों के हित की बात कीजिए. असली मुद्दे से मत हटिए.'
केजरीवाल ने कहा कि सवाल यह है कि किसान आत्महत्या क्यों कर रहा है? उन्होंने कहा, 'किसानों की समस्याओं पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है. किसानों की मर्जी के बिना जमीन नहीं छीनी जानी चाहिए. किसानों को फसल का उचित दाम मिलना चाहिए.'
जिम्मेदारी के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि वहां मौजूद लोगों में से किसी को इस बात का आभास नहीं था कि वह सुसाइड कर लेगा. केजरीवाल ने कहा, 'सारे पुलिसवाले खराब नहीं होते. उन्हें भी खुदकुशी का अंदेशा नहीं रहा होगा.'
केजरीवाल ने तल्ख शब्दों में कहा, 'पिछले एक-दो दिनों से इस मसले पर नाटक चल रहा है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.'
बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल करेगा जांच की मांग
दिल्ली बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात करेगा. पार्टी गजेंद्र सिंह की मौत की जांच की मांग करेगी.
संजय सिंह जाएंगे गजेंद्र के गांव
AAP के नेता संजय सिंह गजेंद्र सिंह के गांव का दौरा करने वाले हैं. वे गजेंद्र के परिजनों से मुलाकात करेंगे. दिल्ली सरकार ने गुरुवार को ही 10 लाख के मुआवजे का ऐलान किया था.