scorecardresearch
 

2 अक्टूबर पर मोहन भागवत का संदेश- ‘गांधी को अपने आचरण में उतारना चाहिए’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी समेत कई बड़ी हस्तियों ने बापू को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने भी इस अवसर पर संदेश लिखा और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
X
संघ प्रमुख मोहन भागवत का गांधी जयंती पर संदेश (फोटो: ANI)
संघ प्रमुख मोहन भागवत का गांधी जयंती पर संदेश (फोटो: ANI)

Advertisement
  • महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
  • RSS ने भी दी बापू को श्रद्धांजलि
  • मोहन भागवत ने लिखा संदेश

देश में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 150वीं जयंती मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी समेत कई बड़ी हस्तियों ने बापू को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने भी इस अवसर पर संदेश लिखा और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

RSS के ट्विटर अकाउंट पर मोहन भागवत के संदेश को ट्वीट किया गया. अपने संदेश में मोहन भागवत ने लिखा, ‘स्व’ के आधार पर भारत की पुनर्रचना का स्वप्न देखने वाले तथा सामाजिक समता और समरसता के संपूर्ण पक्षधर, अपनी कथनी का स्वयं के आचरण से उदाहरण देने वाले, सभी लोगों के लिए आदर्श पूज्य गांधीजी को हम सबको देखना, समझना तथा अपने आचरण में उतारना चाहिए.’

बता दें कि मोहन भागवत ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर हिंदी अखबार में लेख भी लिखा है और उनके योगदान को याद किया है.

Advertisement

गांधी जयंती पर कहां-कहां कार्यक्रम?

महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर देश के कई हिस्सों में कार्यक्रम मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, कांग्रेस के कई बड़े नेता देश के कई हिस्सों में पदयात्रा निकालेंगे.

इसके अलावा देर शाम पीएम मोदी साबरमती आश्रम पहुंचेंगे, जहां वह देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ 20 हजार से अधिक गांवों के सरपंच मौजूद रहेंगे.

संघ और गांधी पर होता रहा है विवाद

गौरतलब है कि महात्मा गांधी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर अक्सर राजनीतिक गलियारों में चर्चा बनी रहती हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई बार अपने भाषणों में महात्मा गांधी की हत्या का जिम्मेदार संघ की विचारधारा को बताया, हालांकि इसी मामले में राहुल गांधी पर मानहानि का मामला चल रहा है.

Advertisement
Advertisement