scorecardresearch
 

ब्रिटिश पार्लियामेंट के बाहर लगेगी महात्मा गांधी की प्रतिमा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लंदन के पार्लियामेंट स्क्वेयर में लगेगी. इस आशय की घोषणा ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग और वहां के वित्त मंत्री जॉर्ज ओस्बोर्न ने की है.सारी दुनिया में अहिंसा और मानव अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करके ब्रिटेन उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहता है. दोनों मंत्रियों ने एक बयान में कहा कि ब्रिटिश पार्लियामेंट हमारे लोकतंत्र का प्रतीक चिन्ह है और महात्मा जी की प्रतिमा वहां लगाने से हमें उनकी विचारधारा और शिक्षा को बनाए रखने की प्रेरणा मिलेगी. गांधी जी का लंदन से एक खास तरह का संबंध रहा है. उन्होंने सैकड़ों प्रतिभाशाली भारतीय छात्रों की ही तरह वहां शिक्षा ग्रहण की थी.

Advertisement
X
महात्‍मा गांधी
महात्‍मा गांधी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लंदन के पार्लियामेंट स्क्वेयर में लगेगी. इस आशय की घोषणा ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग और वहां के वित्त मंत्री जॉर्ज ओस्बोर्न ने की है. सारी दुनिया में अहिंसा और मानव अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करके ब्रिटेन उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहता है. दोनों मंत्रियों ने एक बयान में कहा कि ब्रिटिश पार्लियामेंट हमारे लोकतंत्र का प्रतीक चिन्ह है और महात्मा जी की प्रतिमा वहां लगाने से हमें उनकी विचारधारा और शिक्षा को बनाए रखने की प्रेरणा मिलेगी. गांधी जी का लंदन से एक खास तरह का संबंध रहा है. उन्होंने सैकड़ों प्रतिभाशाली भारतीय छात्रों की ही तरह वहां शिक्षा ग्रहण की थी.

Advertisement

यह प्रतिमा अगले साल तक लग जाएगी और उस समय महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी के 100 साल हो जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका में ही उन्होंने स्वशासन का मंत्र दिया था. दोनों मंत्रियों ने कहा कि उनकी प्रतिमा उनके कार्यों की याद दिलाती रहेगी और वहां उनसे जुड़े कार्यक्रम होते रहेंगे. अगले साल यहां उनकी भारत वापसी की शताब्दी मनाई जाएगी. इसी तरह उनके पुण्यतिथि की 70 वीं वर्षगांठ और उनके जन्मदिन के 150 साल भी यहां मनाए जाएंगे. दोनों ब्रिटिश मंत्री भारत आए हुए थे और उन्होंने मंगलवार को गांधी स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इस प्रतिमा को बनाने के लिए मशहूर मूर्तिकार फिलिप जैकसन की सेवाएं ली जाएंगी जिन्होंने राजमाता की मूर्ति बनाई थी. यह मूर्ति वहां लगाई जाएगी जहां नेल्सन मंडेला और अब्राहम लिंकन की प्रतिमा है और इसके लिए धन ब्रिटिश सरकार और कई एनजीओ देंगी.

Advertisement

दोनों मंत्रियों ने कहा कि महात्मा गांधी न केवल भारत बल्कि सारी दुनिया के लिए जबर्दस्त प्रेरणा स्रोत हैं. इस प्रतिमा को स्थापित करने के लिए एक खास सलाहकार समूह बनाया गया है जिसमें कई नामी हस्तियां हैं.

Advertisement
Advertisement