scorecardresearch
 

गांधी ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया: काटजू

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू ने महात्‍मा गांधी पर निशाना साधा है. उन्‍होंने अपने ब्लॉग में महात्‍मा गांधी को ब्रिटिश हुकूमत का एजेंट बताया है.

Advertisement
X
मार्कण्डेय काटजू
मार्कण्डेय काटजू

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू ने महात्‍मा गांधी पर निशाना साधा है. उन्‍होंने अपने ब्लॉग में महात्‍मा गांधी को ब्रिटिश हुकूमत का एजेंट बताया है.

Advertisement

काटजू ने कहा कि गांधी ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है. अपने ब्लॉग में काटजू ने लिखा, 'बापू ने राजनीति में धर्म को घुसाकर फूट डालो और राज करो की ब्रिटिश नीति को आगे बढ़ाया.' काटजू का आरोप है कि गांधी हर भाषण में रामराज्य, ब्रह्मचर्य, गो रक्षा जैसे हिन्दूवादी विचारों का जिक्र करते रहे, इससे मुस्लिम लीग जैसे संगठनों की तरफ मुसलमान आकर्षिक हुए.

गांधी के सत्याग्रह आंदोलन पर भी काटजू ने कटाक्ष किया और लिखा, 'क्रांतिकारी आंदोलन को सत्याग्रह की तरफ मोड़कर बापू ने ब्रितानी हित को लाभ पहुंचाया. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश काटजू ने गांधी के आर्थिक विचारों को प्रतिक्रियावादी बताया और नोआखली जाने को भी ढोंग बताया.

Advertisement
Advertisement