भारत छोड़ो आंदोलन के दिनों की महात्मा गांधी की दुर्लभ तस्वीरों को आयोजित एक नीलामी में 2,880 पाउंड की बोली में खरीदा गया.
यह राशि नीलामीकर्ताओं के अनुमान से दोगुनी है.
इसी नीलामी में कर्नाटक के प्राचीन स्थलों की शुरूआती तस्वीरों की एक अल्बम पर भी बोली लगी जिसे अनुमानित राशि से पांच गुना कीमत पर खरीदा गया.
नीलामीघर बोनहैम के ‘ट्रेवल एंड फोटोग्राफीः इंडिया एंड बियोंड’ विषय पर आयोजित इस नीलामी में गांधी जी की 21 दुर्लभ तस्वीरों पर बोली लगायी गयी थी.
सात अगस्त को खींची गयी इन तस्वीरों में गांधी जी को ऐतिहासिक दिन पर एक अनौपचारिक बैठक में दिखाया गया है जब उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के उद्घाटन दिवस पर मुंबई के गोवालिया टैंक मैदान में लोगों को संबोधित किया और ब्रिटिश शासन के खिलाफ अहिंसक विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया.