अष्टसिद्धि दायक गणपति सुख-समृद्धि, यश-एश्वर्य, वैभव, संकट नाशक, ऋणहर्ता, विद्या-बुद्धि और ज्ञान के देवता गणपति का आगमन हो चुका है. अगले 10 दिन तक महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम रहेगी. विघ्नहर्ता के लिए मुंबई में 2 हजार से ज्यादा छोटे और बड़े पंडाल में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर्व पर सभी देशवासियों को बधाई दी है.
गणपती बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/cIyjkKqmdv
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2015
बीएमसी ने 10 हजार कर्मी तैनात किए
बीएमसी के अफसर पंडालों पर खास ध्यान दे रहे हैं. निगम की ओर से 10 हजार से ज्यादा कर्माचारी तैनात किए हैं. पंडालों में आग और भगदड़ से बचने के उपाए किए
गए हैं. साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
इस मौके पर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भी आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हुई.
Ganesh Chaturthi festival: Devotees offere prayers, 'Aarti'
performed at Siddhivinayak Temple in Mumbai pic.twitter.com/eGDMYPBLs9
— ANI
(@ANI_news) September 17, 2015
I hope Lord Ganesha blesses everyone whoever has full faith: Manisha
Koirala pic.twitter.com/svKKN6stbK
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
सादे लिबास में पुलिसवाले तैनात
मुंबई पुलिस ने भी खास तैयारियां की हैं. बाजार, पंडाल, बस और मुंबई लोकल में सादे लिबास में पुलिस वाले तैनात रहेंगे. सभी थानों में पुलिस वालों को तैयार रखा
जाएगा. सड़क पर ट्रैफिक की व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष पहल की गई है.
महाराष्ट्र में घर-घर गणपति की मूर्ति विधि-विधान से स्थापित की जाती है. शिव-पार्वती के पुत्र और भारतीय धर्म और संस्कृति में सबसे पहले पूजनीय और प्रार्थनीय हैं. उनकी पूजा के बिना कोई मंगल काम नहीं शुरू होता है.