scorecardresearch
 

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, पीएम मोदी ने भी दी बधाई

अष्टसिद्धि दायक गणपति सुख-समृद्धि, यश-एश्वर्य, वैभव, संकट नाशक, ऋणहर्ता, विद्या-बुद्धि और ज्ञान के देवता गणपति का आगमन हो चुका है. अगले 10 दिन तक महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणपति की धूम रहेगी. विघ्नहर्ता के लिए मुंबई में 2 हजार से ज्यादा छोटे और बड़े पंडाल में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई.

Advertisement
X
मुंबई में 2 हजार से ज्यादा पंडालों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई
मुंबई में 2 हजार से ज्यादा पंडालों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई

अष्टसिद्धि दायक गणपति सुख-समृद्धि, यश-एश्वर्य, वैभव, संकट नाशक, ऋणहर्ता, विद्या-बुद्धि और ज्ञान के देवता गणपति का आगमन हो चुका है. अगले 10 दिन तक महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम रहेगी. विघ्नहर्ता के लिए मुंबई में 2 हजार से ज्यादा छोटे और बड़े पंडाल में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर्व पर सभी देशवासियों को बधाई दी है.

बीएमसी ने 10 हजार कर्मी तैनात किए
बीएमसी के अफसर पंडालों पर खास ध्यान दे रहे हैं. निगम की ओर से 10 हजार से ज्यादा कर्माचारी तैनात किए हैं. पंडालों में आग और भगदड़ से बचने के उपाए किए गए हैं. साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

इस मौके पर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भी आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हुई.


सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं अमिनेत्री मनीषा कोइराला ने भी लोगों के लिए इस मौके पर दुआएं मांगी.

सादे लिबास में पुलिसवाले तैनात
मुंबई पुलिस ने भी खास तैयारियां की हैं. बाजार, पंडाल, बस और मुंबई लोकल में सादे लिबास में पुलिस वाले तैनात रहेंगे. सभी थानों में पुलिस वालों को तैयार रखा जाएगा. सड़क पर ट्रैफिक की व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष पहल की गई है.

Advertisement

महाराष्ट्र में घर-घर गणपति की मूर्ति विधि-विधान से स्थापित की जाती है. शिव-पार्वती के पुत्र और भारतीय धर्म और संस्कृति में सबसे पहले पूजनीय और प्रार्थनीय हैं. उनकी पूजा के बिना कोई मंगल काम नहीं शुरू होता है.

Advertisement
Advertisement