पश्चिम बंगाल में भले ही 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. मगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अभी से चुनावी मोड में है. राज्य में दुर्गा पूजा से पहले शुरू हुए गणेश पूजा उत्सव के आयोजन को पार्टी नेताओं ने जनसंपर्क के लिए इस्तेमाल करने की रणनीति बनाई है. बड़े से लेकर छोटे नेता राज्य में विभिन्न स्थानों पर हुए गणेश पूजा कार्यक्रमों में भाग लेकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं.
बीजेपी की शीर्ष इकाई की ओर से नेताओं को पूजा पंडालों में जाकर जनता से संपर्क कर संवाद कायम करने को कहा गया था. पहली बार राज्य में जितने पूजा पंडालों का उद्घाटन टीएमसी के नेताओ ने किया, उतने ही पंडालों के उद्घाटन के लिए बीजेपी के नेता भी आयोजकों की ओर से बुलाए गए थे.
टीएमसी विधायक के कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक सब्यसाची दत्ता की ओर से आयोजित गणेश पूजा में मुख्य अतिथि बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष रहे. इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता मुकुल रॉय और पार्टी नेता अरविंद मेनन ने भी भाग लिया.
साल्टलेक इलाके में टीएमसी विधायक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं की हिस्सेदारी चौंकाने वाली रही. इस कार्यक्रम के बाद टीएमसी विधायक सब्यसाची के बीजेपी में जाने की अटकलें लगने लगी हैं.
खास बात है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी गणेश पूजा कार्यक्रमों हिस्सा लिया. उन्होंने जादवपुर और कोलकाता के दमदम में गणेश पूजा पंडालों का उद्घाटन करने के साथ आरती की.