scorecardresearch
 

गणेश पंडाल ने कराया 13 करोड़ का बीमा

मुंबई का सबसे बड़ा गणेश पंडाल जीएसबी पंडाल है और यही वजह है कि इस पंडाल का बीमा पूरे 13 करोड़ का किया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

मुंबई के किंग्स सर्किल पर लगने वाला जीएसबी पंडाल भी किसी भी मामले में किसी दूसरे पंडाल से कम नहीं. इस पंडाल में विराजे बप्पा भी मनोकामना पूर्ति के भगवान कहे जाते है. जीएसबी पंडाल मुंबई का सबसे बड़ा गणेश पंडाल है और यही वजह है कि इस पंडाल का बीमा पूरे 13 करोड़ का किया गया है. इस पंडाल में शहर के रसूख दार भक्त दर्शन और पूजा के लिए आते है.

आइये आपको बता दें कि जीएसबी पंडाल की मूर्ति का 13 करोड़ का बीमा क्यों कराया गया है. इस मूर्ति को सजाने में 60 किलो सोने के और 170 किलो चांदी के आभूषणों का इस्तेमाल किया गया है, सोने चांदी के अलावा कई बप्पा के जेवरों में तमाम कीमती पत्थर हीरे और मोती जड़े हैं.

पिछले साल इन सभी जेवरातों की बीमा राशि 7 करोड़ के आसपास थी. लेकिन इस बार सोने चांदी के भाव बढ़ गए हैं लिहाजा बीमा की रकम को बढ़ाकर करीब 13 करोड़ कर दिया गया है. जिसके लिए जीएसबी सेवा गणेश मंडल न्यू इंडिया इंश्योरेंस को करीब ढाई लाख से ज्यादा का प्रीमियम दे रहा है.

Advertisement

जीएसबी सेवा गणेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश पई के मुताबिक इस बार सोने का दाम काफी बढ़ गया है, इस साल सजावट में करीब 10 किलो सोने का आभूषण और बढ़ा दिया है. बीमा चोर लुटेरे, आंतकवादी, तोड़-फोड़ या फिर प्राकृतिक नुकसान जैसे हर वारदात को बीमा कवर कर लेता है.

13 करोड़ के इंश्योरेंस में 1 करोड़ रुपये सोने के जेवरात के लिए है जबकि बाकी रकम- चांदी और नगीनों के लिए हैं. गणेशजी के बैठने के सिंहासन से लेकर उनके हाथ, उनके कान, उनका मुकुट, उनके बाजुबंद और तिलक सोने का बना हुआ है. गणेश की सवारी यानि चूहा भी चांदी का है.

गौरतलब है कि 13 करोड़ की यह बीमा राशि सिर्फ और सिर्फ गणेश मूर्ति की है. जबकि दूसरे गणेश मंडल भगवान और भक्तों का पैकज साथ में ले रहे है. इसलिए इस गणेश मूर्ति को मुंबई के सबसे अमीर गणपति कहते है.

{mospagebreak}मुंबई और पुणे में विनायक का इंश्योरेंस कराने की होड़
विघ्नहर्ता जिसे किसी विघ्न का डर नहीं होता? लेकिन गणपति के भक्तों को अपने भगवान की सलामती का डर सता रहा है. शायद इसीलिए मुंबई और पुणे के गणपति मंडलों में विनायक का इंश्योरेंस कराने की होड़ लगी है. यह इंश्योरेंस लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में है.

Advertisement

मुंबई में लालबाग के राजा की शान निराली है, गणेश उत्सव के दिनों में हर भक्त की मुराद यही होती है कि किसी तरह राजा की झलक मिल जाए, तो जीवन सफल हो जाए. इस बार भी राजा पूरी तैयारी के साथ विराजने को तैयार हैं, खास बात यह है कि आयोजकों ने इस बार राजा का भारी भरकम बीमा करवाया है, जी हां इस बार लालबाग के विनायक का पांच करोड़ का इंश्योरेंस करवाया गया है.

सेन्ट्रल मुंबई के लालबाग इलाके में पिछले 76 वर्षो से लालबाग के राजा की स्थापना की जाती है. मान्यता है कि बप्पा के आगे जिसने भी मन्नत मांगी वो जरूर पूरी हुई, इसलिए लालबाग के गणेश को मुरादों का राजा भी कहते हैं.

गणेश उत्सव के 11 दिनों में यहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. भीड़ उमड़ने के अपने खतरे भी हैं, लिहाजा आयोजक किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते और यही वजह है कि बप्पा का भारी भरकम बीमा करवाया गया. इंश्योरेंस कवर में सिर्फ विनायक की मूर्ति नहीं बल्कि पंडाल में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धाळुओं को भी रखा गया है. यानी बेफिक्र होकर कीजिए बप्पा के दर्शन और मन्नतों का पिटारा भरकर घर लौटिए.

Advertisement
Advertisement