scorecardresearch
 

पलवल में दिल्ली की लड़की से गैंगरेप

पलवल से दिल्ली आ रही एक युवती से ऑटो में सवार तीन युवकों ने रेप किया. घटना बुधवार रात की है. बताया जा रहा है कि पीड़िता किसी फिल्म में काम के सिलसिले में किसी से मिलने पलवल आई थी.

Advertisement
X

पलवल से दिल्ली आ रही एक युवती से ऑटो में सवार तीन युवकों ने रेप किया. घटना बुधवार रात की है. बताया जा रहा है कि पीड़िता किसी फिल्म में काम के सिलसिले में किसी से मिलने पलवल आई थी.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार पलवल से वापर दिल्ली लौटते समय पलवल बस स्टैंड पर पीड़िता को एक ऑटो वाला मिला. वह बदरपुर जाने के लिए उस ऑटो में बैठ गई. उस ऑटो में पहले से ही एक युवक बैठा था. इस युवक ने इस दौरान पीड़िता से बातचीत की और जल्द ही दोनों घुलमिल गए.

यह कहते हुए कि उसे एक जरूरी कॉल करना है उस युवक ने पीड़िता से उसका मोबाइल मांगा. पीड़िता ने उसकी बातों पर यकीन करते हुए उसे अपना मोबाइल दे दिया. युवक ने उस मोबाइल से अपने एक दोस्त से बात की और उसे एल्सन चौक पर आने के लिए कहा.

एल्सन चौक पर तीसरा युवक भी उस ऑटो में बैठ गया. यहां से ड्राइवर ने ऑटों को किसी दूसरे रास्ते पर मोड़ दिया. थोड़ी दूर आगे चलने पर लड़की को शक हुआ तो उसने ऑटो वाले से इस बारे में पूछा. इस पर ऑटो ड्राइवर ने कहा तो पहले युवक ने कहा कि वो शॉर्ट कट से जा रहे हैं.

Advertisement

बाद में पता चला कि ऑटो ड्राइवर भी इन दोनों युवकों से मिला हुआ था. ऑटो ड्राइवर ने सेक्टर-59 में एक सुनसान जगह पर ऑटो रोको और फिर तीनों ने मिलकर लड़की से रेप किया. इसके बाद वो तीनों लड़की को बल्लभगढ़ की तरफ ले गए और वहां उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गए.

Advertisement
Advertisement