दिल्ली में चलती बस में गैंगरेप के मामले में पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बस नोएडा से जब्त कर ली है और बताया जा रहा है कि वो स्कूल बस है.
पीड़ित लड़की अभी अस्पताल में वेंटिलेटर पर है.
राजधानी दिल्ली में रविवार रात एक बस में अपने पुरुष मित्र के साथ सफर करने वाली 23 वर्षीय पैरा मेडिकल छात्रा के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया था तथा उसकी पिटायी करने के बाद उसे बाहर फेंक दिया गया था.
पीड़िता उत्तराखंड की रहने वाली है तथा वहीं से कोर्स कर रही है. उसे तड़के सफदरजंग अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बतायी गई है.