गंगा सफाई को लेकर सरकार की चहल कदमी इन दिनों तेज है. इस परियोजना को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एनडीए पर निशाना साधा है. रमेश ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार गंगा सफाई परियोजना को ‘हिंदुत्व परियोजना’ में बदलने की कोशिश कर रही है. इसके जरिये एनडीए राजनीति का ध्रुवीकरण करना चाहती है.
रमेश ने सरकार से कहा, 'इसे हिंदुत्व परियोजना के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. यह हिंदुत्व परियोजना नहीं है. यह एक राष्ट्रीय परियोजना है. पूर्व पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सरकार का गंगा मिशन कार्यक्रम लोगों का कार्यक्रम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसे साधु और संतों का कार्यक्रम नहीं बनाया जाना चाहिए. गंगा देश की संस्कृति को परिभाषित करती है।
जयराम रमेश ने जल संसाधन मंत्री उमा भारती पर आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ऐसे जता रही है कि पहले कुछ हुआ ही नहीं. राजीव गांधी ने 1986 में गंगा ऐक्शन प्लान की शुरूआत की थी.
इसके अलावा यूपीए सरकार ने दो उद्देश्यों निर्मल और अविरल धारा के साथ 2009 में मिशन क्लीन गंगा की शुरूआत की थी.