scorecardresearch
 

गैंगरेप करने वाले लेक्चरर्स छात्रा को देंगे 6 लाख रुपये, सजा भी भुगतेंगे

केरल हाईकोर्ट ने सेक्स स्कैंडल के एक मामले में कॉलेज के तीन लेक्चरर्स समेत छह आरोपियों की दोषसिद्धि और सजा की पुष्टि की है. कोर्ट ने निर्देश दिया है कि लेक्चरर्स पीडि़त छात्रा को 6 लाख रुपये दें. इसके अलावा उन्हें सात से 11 साल के बीच जेल में रहना होगा.

Advertisement
X
अदालत का निर्देश
अदालत का निर्देश

केरल हाईकोर्ट ने सेक्स स्कैंडल के एक मामले में कॉलेज के तीन लेक्चरर्स समेत छह आरोपियों की दोषसिद्धि और सजा की पुष्टि की है. कोर्ट ने निर्देश दिया है कि लेक्चरर्स पीडि़त छात्रा को 6 लाख रुपये दें. इसके अलावा उन्हें सात से 11 साल के बीच जेल में रहना होगा.

Advertisement

न्यायमूर्ति पी भावदासन ने कोट्टायम की सत्र अदालत द्वारा लगाए गए जुर्माने को भी बढ़ा दिया और पंडालम स्थित एनएसएस कॉलेज के लेक्चरर्स को निर्देश दिया कि वे पीड़िता को छह लाख रपये का भुगतान करें.

आरोपियों ने 1997 में थर्ड ईयर की एक कॉलेज छात्रा से गैंगरेप किया था. दोषियों को 11 से सात साल के बीच कारावास और छह लाख रुपये के कुल जुर्माने की सजा सुनाई गई.

Advertisement
Advertisement