scorecardresearch
 

दिल्‍ली: सरिता विहार में चलती कार में गैंगरेप, 3 आरोपी फरार

राजधानी दिल्‍ली में महिलाओं के यौन उत्‍पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्‍ली के सरिता विहार में एक महिला से गैंगरेप की वारदात सामने आई है.

Advertisement
X

राजधानी दिल्‍ली में महिलाओं के यौन उत्‍पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्‍ली के सरिता विहार में एक महिला से गैंगरेप की वारदात सामने आई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सरिता विहार इलाके में एक महिला के साथ कथित रूप से 3 लोगों ने चलती कार में गैंगरेप किया. महिला की उम्र करीब 35 साल है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

गैंगरेप को लेकर सरिता विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

गौरतलब है कि इस साल के शुरू के 3 महीने में यहां इतने गुनाह हो गए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले कई सौ फीसदी तक ज्यादा हैं. 16 दिसंबर को दिल्‍ली गैंगरेप की वारदात और उसके बाद देशभर में महिला सुरक्षा को लेकर उठी आवाज के बावजूद पिछले तीन महीने में यौन उत्पीड़न और रेप की इतनी वारदात हुई है, जो पिछले साल से 590 फीसदी तक ज्यादा है.

Advertisement

दिल्ली में जुर्म के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले साल 16 दिसंबर की घटना के बाद गली-गली में जुलूस निकाले गए, महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर कस्मे खाई गईं, असामाजिक तत्वों का डटकर मुकाबला करने के वादे किए गए. इसमें पुलिस, पब्लिक, सरकार कोई पीछे नहीं रहा, लेकिन नतीजा शून्य दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement