गुड़गांव के डीएलएफ फेज 2 इलाके में गैंगरेप का एक मामला सामने आया है. कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़की को कार में अगवा कर गैंगरेप किया गया. इस मामले में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
कॉल सेंटर में काम करने वाली इस 32 वर्षीय महिला ने गुड़गांव पुलिस के पास रेप का मामला दर्ज कराया है. रेप पीड़ित का कहना है कि उसके साथ दुष्कर्म करने वाले में से एक आरोपी शायद उसके ही कॉल सेंटर में ही काम करता है. हालांकि पीड़ित आरोपी को नहीं जानती है. वहीं पुलिस अभी आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.