दिल्ली पुलिस ने एक छात्रा के सामूहिक बलात्कार के विरोध में जंतर-मंतर पर पुलिस और समर्थकों के बीच हुई झड़पों से जुड़ी प्राथमिकी में पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह और बाबा रामदेव का नाम भी दर्ज किया है.
पूर्व सेना प्रमुख ने रविवार को जंतर मंतर पर रामदेव के साथ मंच साझा किया था और उन्हें भी इंडिया गेट की ओर जाने से रोका गया था.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि प्राथमिकी में सिंह और रामदेव का नाम भी दर्ज है.
प्राथमिकी के अनुसार, प्राथमिकी में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों का घटनाक्रम बताया गया है. रामदेव और सिंह ने इस कार्यक्रम में भाषण दिये थे.
समर्थकों की पुलिस के साथ उस समय झड़प हो गई थी जब उन्हें इंडिया गेट की ओर जाने से रोका गया था.
जंतर मंतर पर अपने भाषण के बाद रामदेव ने सिंह और अन्य के साथ मिलकर इंडिया गेट की ओर मार्च करना शुरू किया लेकिन उन्हें पुलिस द्वारा रोक दिया गया.
रामदेव और सिंह ने जैसे ही मंच से नीचे उतरना शुरू किया, पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और प्रदर्शनकारी वहीं बैठ गये.
हालांकि समर्थकों ने इंडिया गेट की ओर मार्च करना शुरू किया और बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. इस घटना में दो लोगों को चोटें लगी थीं.
बलवा करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कुल चार मामले दर्ज किये गये हैं.