scorecardresearch
 

सिंगापुर से आधी रात को रवाना होगा पीड़ित का शव

राजधानी दिल्ली में वीभत्स सामूहिक बलात्कार और हमले की पीड़ित 23 वर्षीय पैरा मेडिकल छात्रा के पार्थिव शरीर को सिंगापुर से स्थानीय समयानुसार करीब मध्यरात्रि में चार्टर्ड विमान से भारत रवाना किये जाने की उम्मीद है.

Advertisement
X

राजधानी दिल्ली में वीभत्स सामूहिक बलात्कार और हमले की पीड़ित 23 वर्षीय पैरा मेडिकल छात्रा के पार्थिव शरीर को सिंगापुर से स्थानीय समयानुसार करीब मध्यरात्रि में चार्टर्ड विमान से भारत रवाना किये जाने की उम्मीद है. सिंगापुर के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में मौत होने के कुछ घंटे बाद लड़की के पार्थिव शरीर को स्वदेश भेजा जाएगा.

Advertisement

लड़की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से यहां 27 दिसम्बर को लाया गया था. एक बयान में कहा गया है कि लड़की ने सिंगापुर के माउंट एजिजाबेथ अस्पताल में तड़के सुबह चार बजकर 45 मिनट (भारतीय समयानुसार देर रात 2 बजकर 15 मिनट) पर आखिरी सांस ली.

भारतीय उच्चायोग सूत्रों ने बताया कि लड़की के पार्थिव शरीर को एयर इंडिया के चार्टर्ड विमान से यहां से रवाना किया जाएगा. विमान स्थानीय समयानुसार करीब मध्यरात्रि (भारतीय समयानुसार रात के करीब साढ़े 9 बजे) सिंगापुर से रवाना होगा.

भारत सरकार की ओर से भेजे गए चार्टर्ड विमान में लड़की के परिवार के सदस्य भी होंगे जो तब से सिंगापुर में ही थे जब छात्रा को अत्यंत गंभीर स्थिति में भारत से यहां के अस्पताल लाया गया था.

पीड़ित छात्रा की सफदरजंग अस्पताल में तीन सर्जरी की गईं. दिल्ली में गत 16 दिसम्बर की रात छह लोगों ने चलती बस में उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के साथ ही उस पर बेरहमी से हमला किया था. इस दौरान उसे मस्तिष्क में चोट लगने के साथ ही दिल का दौरा भी पड़ा था.

Advertisement

भारतीय उच्चायुक्त टी सी ए राघवन ने बताया कि लड़की होश में थी और उसने अंत तक अपने जीवन के लिए साहसिक संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि अंतिम कुछ घंटे लड़की के परिवार के लिए बेहद कठिन थे और उन्होंने इसका सामना पूरे धर्य और साहस के साथ किया. राघवन ने कहा कि परिवार ने कहा है कि दुख की इस घड़ी में उनकी निजता का सम्मान किया जाए.

Advertisement
Advertisement