scorecardresearch
 

दिल्ली गैंगरेप: राहुल गांधी की चुप्पी से पीड़ित परिवार नाखुश

दिल्ली में हुए गैंगरेप की शिकार बनी लड़की के परिजनों को इस बात का मलाल है कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उनकी कोई खैर-खबर नहीं ली. अभी तक राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर पूरा देश सवाल कर रहा था.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

दिल्ली में हुए गैंगरेप की शिकार बनी लड़की के परिजनों को इस बात का मलाल है कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उनकी कोई खैर-खबर नहीं ली. अभी तक राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर पूरा देश सवाल कर रहा था.

Advertisement

लड़की के भाई ने कहा, 'राहुल गांधी दीन-दुखियों के हमदर्द माने जाते हैं, लेकिन हमें दुख है कि वह हमारी तकलीफ में हमारे साथ नजर नहीं आए.' उन्होंने कहा कि सिंगापुर से जब उनकी बहन का शव लाया गया था तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दुख बांटने पहुंचे थे, लेकिन राहुल वहां भी नहीं दिखे.

लड़की के भाई ने कहा, 'युवा हृदय सम्राट के रूप में पेश किए जाने वाले कांग्रेस महासचिव ने मेड़वार कलां आकर हाल लेना तो दूर एक फोन कॉल तक नहीं की. इस बात का हमारे पूरे परिवार को मलाल है.' उन्होंने कहा कि उनकी बहन के साथ हुई वहशियाना हरकत से पूरे देश में नाराजगी है और भविष्य में ऐसी वारदात से निपटने के लिए सख्त कानून बनाने के लिहाज से उपयुक्त माहौल बना है.

Advertisement

पिछले साल 16 दिसम्बर को दिल्ली में चलती बस में छह लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार की शिकार होने के बाद जिंदगी की जंग हार गई. लड़की के भाई ने अभियुक्तों के वकील द्वारा अपने मुवक्किलों का पुलिस उत्पीड़न किए जाने के आरोपों पर कहा कि चाहे जितने बहाने बना लिए जाएं, लेकिन वारदात के इतने साक्ष्य मौजूद हैं कि मुल्जिमों को फांसी की सजा से कोई नहीं बचा सकता.

Advertisement
Advertisement