पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को अगले साल के इंडियन प्रीमियर लीग के लिये फिर से कोलकाता नाइटराइडर्स का कप्तान नियुक्त किया गया है. वह न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम की जगह लेंगे.
वसीम अकरम टीम के सलाहकार होंगे
इस साल तालिका में सबसे निचले स्थान पर रही विवादों से घिरी इस आईपीएल टीम ने आस्ट्रेलियाई डेव वाटमोर को नया कोच बनाया है जबकि दिल्ली रणजी टीम के कोच विजय दहिया उनके सहायक होंगे. पाकिस्तानी के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम को टीम का मेंटर नियुक्त किया गया.
गांगुली की सहमति से लिया गया निर्णय
टीम प्रबंधन ने बयान में कहा कि एंड्रयू लीपस और आंद्रियान ली रॉ को क्रमश: फिजियोथेरेपिस्ट और ट्रेनर नियुक्त किया गया है. बयान में कहा गया है, केकेआर प्रबंधन ने पिछले कुछ सप्ताह में कई बैठकें की जिनमें फ्रेंचाइजी और टीम को आगे बढ़ाने की योजना तैयार करने के लिये चर्चा की गयी. टीम के विजन को ध्यान में रखते हुए केकेआर प्रबंधन ने डेव वाटमोर को टीम का नया कोच नियुक्त किया. इस पूरी प्रक्रिया में गांगुली ने अहम भूमिका निभायी.
गांगुली ने कहा कि केकेआर नयी नियुक्तियों और नयी रणनीतियों के साथ अब आगे के रोमांचक और सफल सत्र के लिये तैयार हैं. मैं डेव के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं. केकेआर के पूर्व कोच जान बुकानन ने इस साल दक्षिण अफ्रीका में खेले गये आईपीएल में गांगुली को हटाकर उनके स्थान पर मैकुलम को कप्तान नियुक्त किया था. केकेआर प्रबंधन ने टीम के लचर प्रदर्शन के बाद बुकानन को बख्रास्त कर दिया था.