कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली पर शुक्रवार को गत चैम्पियन डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ पहले मैच में 11 रन की जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिए आईपीएल ने 20,000 डालर का जुर्माना किया है.
केकेआर की टीम को निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया और मैच रैफरी एंडी पाईक्राफ्ट ने गांगुली पर आईपीएल की आचार संहिता के तहत ओवर गति से संबंधित न्यूनतम जुर्माना लगाया.
केकेआर ने ओवैस शाह और एंजेलो मैथ्यूज के बीच 130 रन की साझेदारी की बदौलत चार्जर्स को 11 रन से हराया था.