अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के गढ़ नागपाडा मे बीती रात जबरदस्त गोलीबारी हुई. करीब 20 राउंड गोलियां चली जिसमे 2 लोगो की मौत हो गयी. जबकि दो लोग अभी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. गोलीबारी को पुलिस के खबरी इरफान चिंदी की हत्या के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.
घटना रात के करीब नौ बजे दक्षिणी मुंबई के नागपाड़ा इलाका में हुई. दाऊद के दबदबे वाले इस इलाके में गोलीबारी कहीं गैंगवार का नतीजा तो नहीं? पुलिस इस सवाल पर खामोश है.
जाहिद उर्फ छोटे मियां, अशरफ, अब्दुल और विजयपाल सिंह चारो का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. कुछ महीने पहले डी-कंपनी के बारे में पुलिस को खुफिया जानकारी देने वाले मुखबिर इरफान चिंदी की हत्या के पीछे भी छोटे मियां का नाम सामने आया था. माना जा रहा है कि ये गोलीबारी चिंदी की हत्या का बदला हो सकती है और इसके पीछे चिंदी के भाई का हाथ हो सकता है.