scorecardresearch
 

बंगलुरु: PF से पैसा निकालने के नियम में बदलाव की खबर पर भड़का कर्मचारियों का गुस्सा, 15 बसें फूंकी

फैक्ट्री कर्मचारी सरकार के उस फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें पीएफ के नियमों बदलाव की बात कही गई थी.

Advertisement
X

Advertisement

बंगलुरु में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे गारमेंट फैक्ट्री कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें चार पुलिसकर्मियों समेत कई प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए. प्रदर्शन की वजह से प्रमुख सड़कों पर जाम लग गया और कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं.

फैक्ट्री कर्मचारी सरकार के उस फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें पीएफ के नियमों बदलाव की बात कही गई थी. प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और कुछ वाहनों को आग भी लगाकर तोड़फोड़ भी की. कर्मचारी सरकार से फैसले वापस मांग लेने की मांग कर रहे हैं. उग्र प्रदर्शनाकरियों को काबू में करने के लिए पुलिस को आसू गैस छोड़ने पड़े. इस घटना के बाद इलाके में पुलिस की तैनाती कर कर दी गई है.

एसीपी (ईस्ट बंगलुरु सिटी) पी. हरिशेकरन ने कहा, 'मैंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की, जिसके बाद वे आगे बढ़े. अचानक उन्होंने पुलिस वाहनों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. कुछ सिपाहियों को चोट भी आई है. उनमें से चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

Advertisement
Advertisement