बंगलुरु में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे गारमेंट फैक्ट्री कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें चार पुलिसकर्मियों समेत कई प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए. प्रदर्शन की वजह से प्रमुख सड़कों पर जाम लग गया और कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं.
फैक्ट्री कर्मचारी सरकार के उस फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें पीएफ के नियमों बदलाव की बात कही गई थी. प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और कुछ वाहनों को आग भी लगाकर तोड़फोड़ भी की. कर्मचारी सरकार से फैसले वापस मांग लेने की मांग कर रहे हैं. उग्र प्रदर्शनाकरियों को काबू में करने के लिए पुलिस को आसू गैस छोड़ने पड़े. इस घटना के बाद इलाके में पुलिस की तैनाती कर कर दी गई है.
Bengaluru:Garment factory workers protest against Govt decision of withdrawal of PF,damage vehicles(earlier visuals) pic.twitter.com/uy6LOdmQsP
— ANI (@ANI_news) April 19, 2016
एसीपी (ईस्ट बंगलुरु सिटी) पी. हरिशेकरन ने कहा, 'मैंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की, जिसके बाद वे आगे बढ़े. अचानक उन्होंने पुलिस वाहनों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. कुछ सिपाहियों को चोट भी आई है. उनमें से चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'