scorecardresearch
 

शवों को निकालने के लिए गैस कटर लाये जा रहे हैं: डीजीपी

सैंथिया स्टेशन पर वनांचल एक्सप्रेस के पिछले हिस्से में आज तड़के उत्तरबंग एक्सप्रेस से हुई टक्कर के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त बोगियों में फंसे शवों को निकालने के लिए पानागढ़ से हेवी ड्यूटी गैस कटर लाये जा रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

सैंथिया स्टेशन पर वनांचल एक्सप्रेस के पिछले हिस्से में आज तड़के उत्तरबंग एक्सप्रेस से हुई टक्कर के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त बोगियों में फंसे शवों को निकालने के लिए पानागढ़ से हेवी ड्यूटी गैस कटर लाये जा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक भूपिंदर सिंह ने कहा, ‘‘बीएसएफ और पुलिस सहित राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के बल सैंथिया स्टेशन पर क्षतिग्रस्त ट्रेन के डिब्बों में फंसे शवों को निकाल रहे हैं.’’ सैंथिया के लिए रवाना सिंह ने कहा कि सुरी और सैंथिया के अस्पतालों में भर्ती घायलों के लिए रक्त की कमी है.

पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘‘पुलिस वर्धवान मेडिकल कालेज अस्पताल से रक्त की व्यवस्था कर रही है और रक्त की जरूरत पूरी करने के लिए दानकर्ताओं का इंतजार है.’’ उन्होंने कहा कि बुरी क्षतिग्रस्त हो चुकी बोगियों से शवों और घायल यात्रियों को निकाला जाना है जिसके लिए हेवी ड्यूटी गैस कटर की दरकार है.

Advertisement
Advertisement