चीन के गिझोउ प्रांत में एक कोयला खदान में हुए गैस विस्फोट में 21 मजदूर मारे गए.
बचाव कर्मियों ने बताया कि अन्शुन शहर में युआनयांग कोलियारी में गुरुवार रात हादसा हुआ. तब वहां 31 मजदूर काम कर रहे थे. बचावकर्मियों ने पुष्टि की कि 10 व्यक्ति किसी तरह बच निकले. बचाव दल ने 21 मजदूरों के शव खोज निकाले हैं.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड के विस्फोट की वजह से यह हादसा हुआ. एक बचावकर्मी झाओ ने बताया ‘‘हम कल आधी रात को बचाव कार्य के लिए खदान पहुंचे. हमने तीन लोगों को बाहर निकाला.’’ उसने बातया कि जीवित बचे 10 में से पांच मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये लोग जहरीली कार्बन मोनोआक्साइड के प्रभाव में आ गए हैं.
कोयला खदान सुरक्षा प्रशासन के उप निदेशक वांग शुहे घटना स्थल की ओर रवाना हो गए हैं. युआनयांग कोलियारी एक निजी खदान है जिसका हादसे के समय उन्नयन किया जा रहा था.
चीन में कोयले की बढ़ती मांग के बीच, खदान हादसे आए दिन होते हैं और सुरक्षा मानकों की उपेक्षा की जाती है. कोयला देश की 70 फीसदी उर्जा का स्रोत है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, चीन में पिछले साल खदान दुर्घटना में 2,600 से अधिक मजदूर मारे गए थे.