अमेरिकी रक्षा मंत्री राबर्ट गेट्स ने आज काबुल में कहा कि अभी भविष्य में भीषण लड़ाई का सामना करना है.
काबुल में अपने विमान के उतरने से पहले गेट्स ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सकारात्मक घटनाक्रम हो रहे हैं इस संबंध में हमें कोई संदेह नहीं है लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी.’’
गेट्स तालिबान को परास्त करने के अमेरिका नीत अभियान की समीक्षा करने के संबंध में अफगान राजधानी पहुंचे हैं. वह यहां इस अभियान के संबंध में विचार विमर्श करेंगे.