scorecardresearch
 

असम के डिटेंशन सेंटर से जमानत पर छूटने वालों की मदद करेगा जमीयत उलेमा ए हिंद

गुवाहाटी हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए असम के डिटेंशन सेंटर में रह रहे 20 लोगों को जमानत पर रहा किया है, जो एनआरसी प्रक्रिया में अपनी नागरिकता साबित नहीं करने की वजह से विदेशी घोषित किए जा चुके हैं. जमानत पर रिहा होने वाले ऐसे लोगों के पुनरुत्थान के लिए जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने आर्थिक मदद देने का फैसला किया है.

Advertisement
X
मौलाना अरशद मदनी
मौलाना अरशद मदनी

Advertisement

  • गुवाहटी हाईकोर्ट ने डिटेंशन सेंटर में रहने वाले 20 लोगों को दी जमानत
  • डिटेंशन सेंटर से रिहा होने वालों की आर्थिक मदद करेंगे मौलाना मदनी

असम के डिटेंशन कैंप से जमानत पर रिहा किए जाने वाले लोगों के पुनरुत्थान के लिए मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद आगे आया है. गुवाहाटी हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए डिटेंशन सेंटर में रह रहे 20 लोगों को जमानत पर रहा किया है, जो एनआरसी प्रक्रिया में अपनी नागरिकता साबित नहीं कर सके और विदेशी घोषित किए जा चुके हैं. अब इनके जमानत पर बाहर निकलने पर पुनरुत्थान के लिए जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने इन्हें आर्थिक मदद देने का फैसला किया है.

बता दें कि असम के डिटेंशन कैंपों में रहने वालों की रिहाई के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने 13 अप्रैल 2020 को एक सुनवाई के दौरान उन कैदियों को रिहा करने का आदेश जारी किया जिनको विदेशी घोषित किया जा चुका है और जो दो साल या उससे अधिक समय से असम के डिटेंशन सेंटर में बंद हैं. उन्हें भी भारतीय नागरिकों की जमानत पर शर्तें के साथ रिहा किया जाए. कोरोना वायरस के मद्देनजर पहले की स्थितियों में ढील देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मौलाना अरशद मदनी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के इसी फैसले के आधार पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने गुवाहाटी हाईकोर्ट में याचिका डाली थी, जिस पर सुनवाई करते असम के डिटेंशन कैंपों में दो साल या इससे ज्यादा समय से रह रहे लोगों को जमानत पर रिहा करने का फरमान जारी किया गया है. इस संबंध में कोर्ट ने डिटेंशन सेंटर में रह रहे 20 लोगों को गुरुवार को जमानत पर रिहा किया है. मौलाना मदनी ने कहा कि डिटेंशन सेंटर रिहा होने वाले वे लोग हैं जिन्हें फॉरेन ट्रिब्यूनल भी विदेशी करार दे चुका है. इनके पुनरुत्थान के लिए हमारे संगठन ने आर्थिक मदद देने का फैसला किया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मौलाना मदनी ने कहा कि असम नागरिकता मामले को लेकर हम पहले दिन से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह कानूनी लड़ाई बिना धार्मिक भेदभाव से लड़ रहे हैं. हम डिटेंशन सेंटर में रह रहे सभी लोगों को लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, जिनमें हिंदू-मुस्लिम सभी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एनआरसी की प्रक्रिया के दौरान असम के नागरिकों के लिए भी हमने कानूनी लड़ाई लड़ी है. हमारी कोशिश यही थी उन्हें अपनी नागरिकता साबित करने में कम दिक्कतों का सामना करना पड़े.

Advertisement

मौलाना मदनी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण असम में नागरिकता संबंधी मामलों से संबंधित लोगों को काफी आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए जमीयत उलेमा हिंद बिना किसी धार्मिक भेदभाव के पीड़ित सभी परिवारों को आर्थिक और कानूनी सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement
Advertisement