scorecardresearch
 

UPSC के नतीजे घोषित, 1122 छात्र हुए सफल, गौरव अग्रवाल ने किया टॉप

यूपीएससी सिविल सर्विसेस परीक्षा के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए. गौरव अग्रवाल ने इस परीक्षा में टॉप किया है. दूसरा और तीसरा स्थान क्रमश: मुनीष शर्मा और रचित राज ने हासिल किया है.

Advertisement
X
UPSC Results
UPSC Results

यूपीएससी सिविल सर्विसेस परीक्षा के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए. गौरव अग्रवाल ने इस परीक्षा में टॉप किया है. दूसरा और तीसरा स्थान क्रमश: मुनीष शर्मा और रचित राज ने हासिल किया है.

Advertisement

कुल 1122 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है, जिनमें से 517 सामान्य वर्ग के, 326 पिछड़ा वर्ग, 187 अनुसूचित जाति 92 अनुसूचित जनजाति से संबंध रखते हैं.

सफल हुए अभ्यर्थियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और सेंट्रल सर्विसेस ग्रुप 'ए' में नियुक्त किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सरकार के पास इन पदों के लिए 1228 रिक्तियां हैं.

आईएएस के लिए 180, आईएफएस के लिए 32, आईपीएस के लिए 150, सेंट्रल सर्विसेस ग्रुप 'ए' के लिए 710 और ग्रुप बी के लिए 156 वैकेंसी हैं.

Advertisement
Advertisement