scorecardresearch
 

गौतम गंभीर ने कहा, सच हुआ सपना

महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैच के लिये कप्तान चुने गये सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि आगामी श्रृंखला के लिये टीम की कमान संभालना उनके लिये सपना सच होने जैसा है.

Advertisement
X

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैच के लिये कप्तान चुने गये सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि आगामी श्रृंखला के लिये टीम की कमान संभालना उनके लिये सपना सच होने जैसा है.

चयनकर्ताओं ने कप्तान धोनी सहित पांच सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम देने का फैसला किया जिसके बाद गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच के लिये कप्तान बनाया गया.

गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिये अपने देश की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा होता है. मैं निश्चित तौर पर उत्साहित हूं और आशा है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

गंभीर से जब पूछा गया कि उनकी कप्तानी का तरीका धोनी से भिन्न होगा, उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि कप्तानी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. मुझे दिल्ली डेयरडेविल्स और दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी करते हुए इसका अनुभव है. प्रत्येक का अपना तरीका होता है और यह काफी हद तक सहज होने पर निर्भर करता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आप किसी स्थिति को लेकर पहले ही नहीं सोच सकते. आपको तुरंत ही फैसले करने होंगे और उन पर विश्वास करना होगा. बायें हाथ का यह बल्लेबाज कप्तानी को लेकर तो उत्साहित है लेकिन आज यहां टिम साउथी की गेंद पर 78 रन पर आउट होने से निराश हैं.

गंभीर ने कहा कि आप अधिक से अधिक मौकों का फायदा उठाना चाहते हो. इसलिए यह निराशाजनक है कि लगातार दो मैच में दो शतकीय साझेदारी निभाने के बावजूद मैं शतक पूरा नहीं कर पाया. आशा है दक्षिण अफ्रीका में ऐसा होगा.

Advertisement
Advertisement