scorecardresearch
 

प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे गौतम गंभीर

बीसीसीआई ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर आईसीसी द्वारा लगाए गए एक टेस्‍ट मैच के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे.

Advertisement
X

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा लगाए गए एक टेस्‍ट मैच के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे.

दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच के पहले दिन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन के साथ नोंक-झोंक और उन पर कोहनी से वार करने के आरोप में गंभीर पर एक टेस्‍ट मैच का प्रतिबंध लगाया गया है.

गंभीर को आईसीसी की आचार संहिता के तहत लेवल-2 का दोषी पाया गया. शु‍क्रवार को तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले गंभीर को आईसीसी ने अपना फैसला सुना दिया.

Advertisement
Advertisement