भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की ओर से बीसीसीआई ने आईसीसी के समक्ष गंभीर पर लगे एक मैच के प्रतिबंध को चुनौती दी थी, जिसे आज आईसीसी ने बिना किसी सुनवाई के खारिज कर दिया.
इसके बाद गौतम गंभीर नागपुर टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. गंभीर की जगह नागपुर टेस्ट में तमिलनाडु के बल्लेबाज मुरली विजय खेलेंगे.
उल्लेखनीय है कि कोटला टेस्ट के दौरान जब गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज शेन वॉटसन ने उनके रन लेने के रास्ते में बाधा डालने की कोशिश की जिसके जवाब में गंभीर ने वॉटसन को कोहनी लगाई थी.
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस बात की शिकायत मैच रेफरी से की. जिसके बाद मैच रेफरी क्रिस ब्रॉट ने वॉटसन के मैच फीस से 10 फीसदी का जुर्माना लगाया वहीं गंभीर पर एक टेस्ट का बैन लगा दिया.