भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तानों बिशनसिंह बेदी, सुनील गावस्कर और कपिल देव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नवनिर्मित 'हॉल आफ फेम' में शामिल किया गया है. आईसीसी ने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन एफआईसीए के साथ इस सम्मान के लिए इन खिलाडि़यों का चयन किया है.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारुन लोगार्ट ने कहा कि हॉल ऑफ फेम के माध्यम से क्रिकेट जगत अपने महान खिलाडि़यों को याद करेगा. उन्होंने कहा कि इस सूची के माध्यम से हम अपने इतिहास में शामिल महान खिलाडि़यों, अधिकारियों और यहां तक क्रिकेट के विकास में काम करने वाले संस्थानों को याद कर सकेंगे.