scorecardresearch
 

गे ने बोल्ट को पछाड़ जीत दर्ज की

टॉयसन गे ने डीएन गालान चैम्पियनिशप की 100 मीटर स्पर्धा में 9.84 सेकेंड के समय से उसेन बोल्ट को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया. दो साल पहले भी बोल्ट इसी स्टेडियम में हारे थे.

Advertisement
X

Advertisement

टॉयसन गे ने डीएन गालान चैम्पियनिशप की 100 मीटर स्पर्धा में 9.84 सेकेंड के समय से उसेन बोल्ट को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया. दो साल पहले भी बोल्ट इसी स्टेडियम में हारे थे.

अमेरिका के शीर्ष एथलीट गे विश्व रिकार्डधारी बोल्ट के खिलाफ पूरी तरह से नियंत्रण में दिखायी दिये. बोल्ट 9.97 सेकेंड से दूसरा स्थान हासिल किया.

गे ने कहा, ‘‘मैं इस जीत से खुश हूं, हालांकि उसेन बोल्ट खराब फार्म में नहीं है. इसलिये प्रशंसकों और खेल के लिये उसे पछाड़ना काफी महत्वपूर्ण था.

Advertisement
Advertisement