ब्रिटेन की एक अदालत में सउदी अरब के एक समलैंगिक राजकुमार पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपने पुरुष नौकर की हत्या कर दी.
राजकुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने स्पष्ट रूप से वासनावश इस हमले को अंजाम दिया.
सउदी शाही परिवार के सदस्य 34 वर्षीय सउद बिन अब्दुलअजीज बिन नासिर अल सउद ने 32 साल के बांदर अब्दुल्लाह अब्दुलअजीज की 15 फरवरी को लैंडमार्क होटल में हत्या करने से इंकार किया.
अभियोजन पक्ष के वकील जोनाथन लेडलॉ ने देश के केंद्रीय आपराधिक अदालत ‘ओल्ड बेली’ को बताया कि सउद ने अपने नौकर की हत्या की बात कबूली है इसलिए अदलत को यह फैसला करना है कि वह दोषी है कि नहीं.