शुक्रवार को देशभर में रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. साईं भक्त रामनवमी के मौके पर साईं बाबा की पालकी निकालेंगे. शिरडी में भक्त राम पालकी लेकर पहुंच चुके हैं.
रामनवमी के शुभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी.
राम नवमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2016
वहीं सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाने वाला ऐतिहासिक शहर गया एक बार फिर मिसाल कायम करने जा रहा है. शुक्रवार को शहर की मस्जिद की तरफ से रामनवमी के जुलूस में शामिल लोगों की प्यास बुझाने के लिए शरबत बांटने का फैसला किया गया है. ये कदम बिहार के इस शहर में सहिष्णुता का उदाहरण पेश करेगा.