scorecardresearch
 

इजरायली आक्रमण पर रुख स्पष्ट करे भारत: फलस्तीन

भारत में फलस्तीन के राजदूत अदली शबनम हसन सादिक ने रविवार को भारत सरकार से अपील की कि वह गाजा में इजरायली आक्रमण पर अपना रुख स्पष्ट करे और फलस्तीनी आंदोलन का समर्थन करे.

Advertisement
X

भारत में फलस्तीन के राजदूत अदली शबनम हसन सादिक ने रविवार को भारत सरकार से अपील की कि वह गाजा में इजरायली आक्रमण पर अपना रुख स्पष्ट करे और फलस्तीनी आंदोलन का समर्थन करे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह आगामी अमेरिका दौरे के समय इस मुद्दे को बराक ओबामा के समक्ष उठाएं.

Advertisement

फलस्तीनी राजदूत और अरब देशों के संघ के मिशन प्रभारी माजिन अल-मसौदी ने कहा, 'भारत अमेरिका पर दबाव बनाए जिससे वह इजरायली आक्रमण की निंदा करे और आगे इस तरह के आक्रमण को रोके.'

दूतों ने संसद में फलस्तीन का मुद्दा उठाने और सद्भाव प्रदर्शित करने के लिए भारतीय राजनेताओं की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि भारत फलस्तीनी आंदोलन का समर्थन करता रहा है और उन्हें आशा है कि नई दिल्ली की यह नीति आगे भी बनी रहेगी.

राजदूत ने कहा कि गाजा में नृशंस इजरायली हमले में अब तक महिलाओं और बच्चों सहित 1800 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं एवं 10 हजार घायल हुए हैं. सादिक ने कहा कि इस तरह के हमले में दो दिन पहले वह अपने पोते को गंवा चुके हैं.

उन्होंने कहा कि इजरायल आपराधिक युद्ध को खत्म करे.

Advertisement
Advertisement