महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर दोस्तों के हवाले करने और दोस्तों द्वारा गैंगरेप करने का आरोप लगाया है.
थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि महिला का आरोप है कि दो दिन पहले उसके पति ने उसे अपने दो दोस्तों के हवाले कर दिया और फिर दोनों ने उसके साथ कथित रूप से सामूहिक रूप से दुराचार किया. यादव ने बताया कि दो दिन पहले मामला मारपीट का सामने आया था और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
शनिवार को महिला ने गैंगरेप की बात पुलिस को बताई है जिसके आधार पर महिला को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी.