पाकिस्तान में 14 साल से रह रही गीता सोमवार को भारत लौट आई. कराची से सोमवार को विशेष विमान से उसकी वापसी हुई. गीता सुबह करीब साढ़े 10 बजे दिल्ली पहुंची. पाकिस्तान उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गीता का स्वागत किया. गीता करीब 14 साल पहले भटकते हुए पाकिस्तान पहुंच गई थी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गीता को 'भारत की बेटी' कहकर संबोधित किया और स्वागत किया, विदेश मंत्री ने ट्विटर पर लिखा: 'गीता - भारत की बेटी का भारत में स्वागत.'
गीता - भारत की बेटी का भारत में स्वागत.
Geeta - Welcome home our daughter.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 26, 2015
ये लोग भी थे साथ
प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी विदेश मंत्री
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गीता से मुलाकात करेंगी. साथ ही
प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पाकिस्तान का धन्यवाद करने के अलावा गीता का भी पक्ष
रखेंगी. इस दौरान गीता की बात समझने के लिए साइन लैंग्वेज स्पेश्लिस्ट भी
मौजूद रहेंगे.
लौटने के बाद होगा DNA टेस्ट
भारत लौटने के बाद अब गीता का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. विदेश मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि टेस्ट पॉजिटिव रहा तो ही गीता को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा . वरना दूसरे संस्थान में उसके रहने का इंतजाम किया जाएगा. बिहार के सहरसा के जनार्दन महतो ने गीता को अपनी बेटी बताया है. गीता को लेने महतो परिवार बिहार के सहरसा से दिल्ली पहुंच गया है.
I am very happy, & back in the village it is just like Diwali, atmosphere is festive-Janardhan Mahto,Geeta's father pic.twitter.com/u6EG7sdmlU
— ANI (@ANI_news) October 26, 2015
गीता की वापसी को लेकर उसके भाई विनोद ने कहा कि गीता की वापसी से पूरा गांव खुश है. उसने कहा, 'ये बिल्कुल भगवान राम के 14 साल बाद वनवास से लौटने जैसा है.'
Ye bilkul Bhagwan Ram ke 14 saal baad vanvaas se lautne jaisa hai-Vinod,Geeta's brother pic.twitter.com/3TdwnYtGmO
— ANI (@ANI_news) October 26, 2015